भयंकर दुष्परिणाम
बिजली, भाप, गैस, पेट्रोल, अणु ऊर्जा आदि शक्तियाँ कितनी उपयोगी हैं; सभी जानते हैं, पर यदि इनमें से किसी का भी दुरूपयोग किया जाए, और वे भयंकर दुष्परिणाम उत्पन्न करती हैं। साहित्यकार कैसे साहित्य लिख रहे हैं; कलाकर किन प्रवृत्तियों को उभार रहे हैं ? इसे अत्यंत निराशापूर्वक देखा जा सकता है। दुनिया में एक-से-एक बुद्धिमान भरे पड़े हैं। जिनमें से थोड़ी भी प्रतिभाएँ यदि जनमानस को दिशा देने में लग गई होतीं, तो दुनिया की स्थिति ऐसी न होती; जैसी आज है।
How useful are the powers like electricity, steam, gas, petrol, atomic energy etc.; Everyone knows, but if any of these are misused, and they cause dire consequences. How writers are writing literature; What trends are artists promoting? This can be viewed as very disappointing. There is one wise man in the world. If even a little genius of whom had been engaged in giving direction to the public, then the condition of the world would not have been like this; As it is today.