समस्त भारत में पण्डितों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों की आवश्यकता
सम्पूर्ण भारत के सभी जिलों एवं शहरों में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की शाखाओं का संचालन करने हेतु समर्पित एवं निष्ठावान पण्डितों, पत्रकारों, स्वयंसेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जो राष्ट्र एवं धर्म के प्रति समर्पण की भावना से सामाजिक कार्य करना चाहते हैं।
1. पण्डित - पुरोहित - विद्वान - ऐसे महानुभाव जो अपने स्थान या घर पर अथवा अपने शहर से बाहर जाकर ट्रस्ट द्वारा बताए गए स्थान पर विवाह सम्पन्न करा सकें।
2. सामाजिक कार्यकर्ता - जो अस्पृश्यता निवारण एवं सामाजिक समरसता की स्थापना के लिए अन्तरजातीय विवाहों को प्रोत्साहन देने हेतु आर्यसमाज हिन्दू मैरिज हेल्पलाइन का संचालन कर सकें तथा विवाह संस्कार एवं परिवारों में यज्ञादि कार्यक्रम स्वयं सम्पन्न करवा सकें अथवा पण्डित की व्यवस्था कर सकें।
3. पत्रकार - जो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित साप्ताहिक या मासिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के प्रतिनिधि के रूप में पत्रकारिता के स्वस्थ मानदण्ड स्थापित करते हुए अपने क्षेत्र की सामायिक - सामाजिक - धार्मिक गतिविधियों के समाचार भेज सकें तथा समाचार पत्र के सदस्य बना सकें एवं विज्ञापन संग्रह कर सकें।
स्वयं का घर / स्थान / हॉल / मन्दिर होना आवश्यक है। कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को राष्ट्र भाषा हिन्दी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। चयनित व्यक्तियों को आकर्षक मानदेय अथवा दक्षिणा दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति वैधानिक पहचान पत्र (आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र) के साथ अपना फोटो, पूरा परिचय (बायोडाटा) रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा व्हाट्सएप्प नं. 8989738486 पर भेजें।
प्रसार प्रबन्धक
Contact for more info. -
(समय - प्रातः 10 से - सायं 8 बजे तक)
राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com
--------------------------------------
National Administrative Office
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.org